Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर के वार्ड नंबर 32 के सभासद रोहतास यादव को भगवानपुरी के निवासियों ने उनके द्वारा किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।
बिजली आपूर्ति बेहतर कराई
बता दें कि मोहल्ला भगवान पुरी में कुछ समय पहले नया ट्रांसफार्मर सभासद के प्रयास से लगाया गया है जिसकी वजह से भगवानपुरी में बिजली की आपूर्ति बेहतर हो गई। इसी कारण से मोहल्लावासियों ने सभासद को सम्मानित किया । सभासद रोहतास यादव ने कहा कि वह आगे भी अपनी वार्ड के लोगों की परेशानियों को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे। प्रयास रहेगा कि वार्डवासियों को बेहतर सुविधा दिलाई जा सके। जिस विश्वास के साथ उन्हें लोगों ने चुना है उस विश्वास को वह पूरा करें।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर नितिन गोयल,दीपक शर्मा,ओम दत्त शर्मा,नीरज शर्मा, बादल चौधरी, नितिन गर्ग, अशोक तोमर, दीपकसैनी, राकेश गोयल, अजय गोयल, मनोज गर्ग आदि मौजूद थे।