Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Loksabha Election 2024 संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल, स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति एवं हापुड़ वनस्पति एवं ऑयल ट्रेडर्स एसोसियेशन, अग्रवाल महासभा की एक बैठक चंडी रोड स्थित राजमहल बैक्वट हॉल में हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित लोगों ने लोकसभा के महापर्व पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया । संकल्प लिया गया कि अपने आसपास, मोहल्ले या मिलने वालों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जाएगी।
समस्याओं से अवगत कराया (Hapur Loksabha Election 2024)
बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी भाग लिया और लोगों को संबोधित किया।लोगों ने भी प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मांग पत्र सौंपा (Hapur Loksabha Election 2024)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने एक मांग पत्र प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा। जिसमें सांसद निधि के पैसे का वितरण हापुड़ विधानसभा के लिए अधिक से अधिक किए जाने, धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड़ जनपद में शामिल किया जाए। धीर खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों व नालियों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने, हापुड़ के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद पिलखुवा से हापुड़ व गढ़ के लिए ई बस की सुविधा व्यापारियों एवम छात्र छात्राओं के लिए, जी एस टी में सरलीकरण करने, अग्रवाल महासभा हापुड़ ने कम्युनिटी सेंटर में अग्रसेन धाम बनाने हेतु भूमि ली है ।भूमि व भवन के लिए सांसद निधि से आर्थिक सहयोग राशि प्रदान कराए जाने का अनुरोध किया है।
यह रहे मौजूद (Hapur Loksabha Election 2024)
सुधीर गुप्ता, विमेश गोयल, भारत भूषण, आशीष विजय गुप्ता, नीरज गुप्ता, मुदित बंसल, राजीव दत्तियाने वाले, सोनू बंसल, मनीष नीटू, मनीष मक्खन, अमित टोनी, तुषार गुप्ता, चेतन अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद थे। संचालन आशुतोष आजाद ने किया।