Khabarwala 24 News Hapur: Hapur भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का अतरपुरा युवा कमेटी, भगवान वाल्मीकि युवा संगठन व समस्त वाल्मीकि समाज ने मिलकर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। जगह जगह शोभायात्रा का शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
शोभायात्रा का किया शुभारंभ (Hapur)
रेलवे स्टेशन पर स्थित श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर गुरुवार को दोपहर को विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका परिषद के सभासद आदित्य सूद से भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा भगवान महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इन मार्गों से निकाली शोभा यात्रा (Hapur)
शोभा यात्रा, रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गोलमार्केट, मेरठ गेट पुलिस चौकी, चंडी रोड, पक्का बाग चौराहा, गढ़ रोड होते हुए नगर पालिका में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में मनोहक झांकियां, बैंड आदि शामिल थे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जयप्रकाश , भविंदर ,टीटू पंडित ,जुगल किशोर , शुभम, यशपाल , सूरज लोहार, भगत सिंह ,ललित बाबा , अनिल पवार ,जसवीर , कल्लू , जितेंद्र ,राजेंद्र , योगेश , कुलदीप ,मनोज मयूर ,सनोज ,चेतन प्रकाश ,ललित बेनीवाल ,रोहित मांडोठिया, पीयूष मांडोठिया, सावन ,मनीष, कीर्ति, सतेंद्र, मोंटी चौहान,आदि मौजूद थे।