Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जायंट्स क्लब हापुड़,एलायंस क्लब गगन एवं भारत विकास परिषद सृजन के संयुक्त तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
अर्थव्यवस्था को चौपट करने में सहायक बन रही
डा अनिल बाजपेई एवं अजय बंसल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से न केवल आमजन बल्कि वनों के जीव भी प्रभावित हो रहे हैं। पर्यावरण पर बहुत असर पड़ रहा है। लोगों के रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। ललित गोयल एवं सुनील शर्मा ने कहा बढ़ती जनसंख्या देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने में सहायक बन रही है। लोगों को आवास में समस्या उत्पन्न हो रही है।
सचिन अग्रवाल एवं मोहित अग्रवाल ने कहा कि जनसंख्या के लिए अधिक संसाधनों की जरूरत होती है।इसलिए वनों की कटाई तेजी से हो रही है। जंगल के जीव जंतुओं के घर छिन रहे हैं ।
जलवायु परिवर्तन हो रहा (Hapur)
सजल अग्रवाल एवं पंकज कंसल ने कहा बढ़ती जनसंख्या के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है जो हमारे जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है। एडवोकेट राजकुमार सिसोदिया ने कहा आज ग्लोबल वार्मिग जनसंख्या वृद्धि की ही देन है ।हमारी हवा प्रदूषित हो रही है।
यह रहे मौजूद
डा अनिल बाजपेई,अजय बंसल,ललित गोयल, सुनील शर्मा, सचिन अग्रवाल,मोहित अग्रवाल सजल,पंकज कंसल, राजकुमार सिसोदिया, राखी,माधुरी,मेघना,आशा,अनीता,ईश्वर चंद जी मौजूद थे