Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ का शंखनाद शुरू हो जाएगा। ऐसे में महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का वहां पर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू होगा। ऐसे में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से भी महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे ने श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए हापुड़ जंक्शन पर ठहरने वाली दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
इन-इन ट्रेनों में लगेंगे कोच (Hapur)
हापुड़ जंक्शन दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग का प्रमुख स्टेशन है। जहां पर प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है। मेरठ से चलकर वाया हापुड़ के रास्ते प्रयागराज की तरफ जाने वाली संगम एक्सप्रेस में कुल 19 कोच लगे हुए हैं। रेलवे द्वारा प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए इस ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। अब इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जबकि जम्मू तवी से चलकर सूबेदारगंज के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन संचालित होती है। इस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाने का भी रेलवे द्वारा निर्णय लिया है।
10 जनवरी से 28 फरवरी तक मिलेगी सुविधा (Hapur)
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेनों के साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रही है। हापुड़ जंक्शन से गुजरने वाली संगम एक्सप्रेस और सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में 10 जनवरी से 28 फरवरी तक यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी।