Khabarwala 24 News Hapur : Hapur अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जयंती पर हवन का आयोजन किया गया।
हवन में दी आहूति (Hapur)
अग्रसेन भवन में अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी और सदस्य पहुंचे और हवन में भाग लेकर आहूति दी। अग्रवाल महासभा के प्रधान ललित छावनी वालों ने बताया कि रविवार 13 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती का एक विशाल कार्यक्रम अग्रसेन धाम की भूमि आनंद विहार योजना पर साढ़े छह बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें अग्रवाल महासभा की वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर उपाध्यक्ष भारत भूषण गोयल चावल वाले, मंत्री सुधीर गोयल , उप कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग , आशीष मित्तल , मनोज गुप्ता मुदित गोयल , मुदित मोहन अग्रवाल ,गिरीश चंद्र अग्रवाल ,महिला अध्यक्ष अर्चना कंसल ,उप मंत्री प्रमिला अग्रवाल , संयोजिका पारुल गुप्ता आदि सदस्य मौजूद थे।