Monday, December 23, 2024

Hapur महाराजा श्री अजमीढ़ देव की धूमधाम से मनाई जयंती

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान के तत्वाधान में महाराजा श्री अजमीढ़ देव की जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह सेठ तुलाराम की धर्मशाला रेलवे रोड हापुड पर आयोजन किया गया ।

मैढ़ श्री सम्मान से किया सम्मानित (Hapur)

सर्वप्रथम इस इस महोत्सव में,हवन यज्ञ, का कार्यक्रम संपन्न कराया गया तत्पश्चात महाराजा अजमीढ देव की प्रतिमा के निकट समाज की मातृशक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलित कराकर पुष्पांजलि अर्पित कराई गई । इस अवसर पर समाज में 70 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों को मैढ़ श्री सम्मान एवम शाल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

समाज के संस्थापक एवं संरक्षक गणों को भी मैढ़ श्री सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में श्री सरस्वती शिशु बाल मंदिर कोठी गेट हापुड के नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति देश भक्ति के ऊपर अपना एक संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

महाराज श्री के जीवन परिचय की दी जानकारी (Hapur)

संरक्षक जयकुमार वर्मा ने आए हुए सभी सदस्य गणों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया और इस नवनिर्वाचित कमेटी के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस बीच में सदन के अंदर कुछ धार्मिक झांकियां का भी आयोजन एवं प्रस्तुति की गई तत्पश्चा समाज के पूर्व महामंत्री /अध्यक्ष /एवं संरक्षक पदों पर आसीन राकेश वर्मा ने महाराजा अजमेर देव की जयंती के ऊपर महाराज श्री के जीवन का परिचय कराया गया बताया गया की महाराज श्री भगवान विष्णु एवं भगवान ब्रह्मा के कुल से उत्पन्न हुए महाराजा अजमीढ जी की हम सबको संतान बताया ।

श्री स्वर्ण कला की आभूषणों को निर्मित करने का बहुत शौक था (Hapur)

उन्होंने बताया महाराज श्री स्वर्ण कला की आभूषणों को निर्मित करने का बहुत शौक था ।वह शौक इस कला की मुख्य धारा बन गया जो विश्व के हर मातृशक्ति को आभूषण बनाकर देने का कार्य कर रही है । लकी ड्रा का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें 46 पुरस्कार लकी ड्रा के माध्यम से निकल गए और समारोह मंच पर ही पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन नवीन कुमार वर्मा ने किया ।

add
add

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा, महामंत्री नवीन कुमार वर्मा ,कोषाध्यक्ष सुमित वर्मा संयोजक मनोज वर्मा, संगठन मंत्री अतुल सोनी ,उप प्रधान सचिन वर्मा विजय वर्मा ,उप मंत्री महेश वर्मा अंकुर सोनी, प्रचार मंत्री दुर्गेश वर्मा, संस्कृति मंत्री महावीर वर्मा ,ऑडिटर योगेंद्र वर्मा ,कानूनी सलाहकार प्रणव वर्मा योगेश वर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य संजय वर्मा, डॉक्टर राजेश्वर वर्मा, प्रोफेसर अमित वर्मा, अभिनव वर्मा मेरठ वाले ,रोबिन वर्मा ,दीपक वर्मा, प्रदीप वर्मा ,प्रमोद वर्मा, हिमांशु वर्मा, नितिन वर्मा ,विक्की वर्मा नवीन चंद्र वर्मा,मनोज, समाज के कुछ गणमान्य व्यक्तीकरण ओम प्रकाश वर्मा सुभाष चंद्र वर्मा कैलाश चंद वर्मा जयप्रकाश वर्मा ओमवीर वर्मा दिनेश कुमार वर्मा महेश वर्मा राधेश्याम वर्मा सुशील वर्मा राजेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles