Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एसएसवी कॉलेज में गांधी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। जयंती पर लेफ्टिनेंट (डॉ०) मानवेंद्र सिंह बघेल तथा महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
ये महात्मा गांधी की ही देन है…(Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के भजनों से हुआ। कैडेट रोशन जहां तथा भारती ने “रघुपति राघव राजा राम” भजन गाया। महाविद्यालय की डीन, प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योगों को आज स्टार्टअप के रूप में अपनाया जा रहा है, ये महात्मा गांधी की ही देन है।
हमारे बुजुर्ग जो आज भी सोमवार का व्रत रखते हैं, वहीं लाल बहादुर शास्त्री की खाद्यान्न की कमी से लड़ाई थी, जिसमे लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में देशवासियों ने दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाने बेहतर एक दिन व्रत रखना समझा।
स्वच्छता अभियान चलाया (Hapur)
डॉ० राकेश द्वारा कहा गया कि आज के दौर में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता बढ़ गई है। डॉक्टर वंदना वशिष्ठ ने कहा कि सत्य, अहिंसा व अपरिग्रह के बल पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को आजाद कराया।
लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल ने दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मूक-बधिरों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में शोभित, हर्ष, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।