Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ में थाना हापुड़ देहात में एक निर्माणाधीन मकान में रेलिंग लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में पाईप आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम निवासी विनय एलएन स्कूल के पास एक निर्माणाधीन मकान में रेलिंग लगाने के लिए गया था। रेलिंग लगाने के दौरान स्टील का पाईप मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगने से विनय गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
पुलिस जांच में जुटी (Hapur)
विनय को आनन फान में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। शव देख परिजन में कहराम मच गया। थाना हापुड़ देहात पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।