Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में स्थित एक घर में सोमवार को व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में इंतजार अपने परिजन के साथ रहताहै। सोमवार की सुबह परिजन और मोहल्लेवासी एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दे रहे थे। इसी बीच परिजन ने घर में इंतजार का शव पड़ा देखा। शव देख परिजन में कोहराम मच गया और कुछ ही पल में खूशी गम में बदल गई। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो घए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस (Hapur)
इस मामले की सूचना मिलने पर सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।