Sunday, December 22, 2024

Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला शक्तिनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह जब परिजन ने शव लटका देख तो उनमें अफरा तफरी मच गई। आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

बिहार के मूल रूप निवासी जगत सिंह पिछले काफी समय अपने दो पुत्रों और बेटी के साथ नगर के अलग अलग मोहल्लों में रहते हैं। उनका पुत्र अमरजीत उर्फ बाबूगढ मोहल्ला शक्तिनगर में गली नंबर चार में किराए के मकान में रहता है। अमरजीत सिंह उर्फ बाबू बेलदारी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को अमरजीत काम से वापस घर लौटा तो शराब के नशे में था। जिसके बाद उसका पत्नी सोनाली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाली अपने बेटे अभिनंदन के साथ मकान की छत पर सोने के लिए चली गई। जबकि अमरजीत सिंह अपने कमरे में आ गया था।

फांसी पर लटका मिला शव (Hapur)

बुधवार सुबह को काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन ने रोशनदान से झांक कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अमरजीत का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसे देख परिजन ने शोर मचा दिया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इस मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम Hapur शक्ति नगर में युवक ने लगाई फांसी, परिजन में मचा कोहराम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles