Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोठी गेट पर स्थित श्री सनातन धर्म में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, व्यापारिक एसोसिएशन, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं और बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक हुई। बैठक में पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया और निर्णय लिया कि सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे पार्क पर एकत्रित होंगे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। व्यापारियों से सोमवार सुबह 11 बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखने का भी आभार व्यक्त किया गया है।
बैठक में यह लिया गया निर्णय (Hapur)
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया कि शुक्रवार को कोठी गेट स्थित श्री सनातन धर्म पर सभी व्यापारिक संगठनों , सभी व्यापारिक एसोसियेशन,सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवम् बुद्धिजीवी वर्ग की एक आवश्यक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार का मुद्दा उठाया गया। बैठक में सर्व सहमति से यह तय हुआ कि सोमवार को सुबह 10 बजे सभी अधिक से अधिक संख्या में रेलवे पार्क फ्रीगंज रोड पर एकत्रित होंगे तथा एक ज्ञापन अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
रेलवे पार्क पहुंचने का किया आह्वान (Hapur)
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 11 बजे तक बंद किए जाएंगे। इसको लेकर व्यापारियों से आह्वान किया गया है कि सुबह 11 बजे तक सभी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सोमवार को रेलवे पार्क पहुंचे और अपनी एकता का परिचय दें।