Khabarwala 24 News Hapur: Hapur धौलाना थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लोढ़ा में मंगलवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जिला बुलंदशहर थाना बीबीनगर के गांव लाडपुर निवासी सोहनवीर सिंह ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री अंशिका की शादी साल 2019 में गांव हसनपुर लोढ़ा निवासी सचिन के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न कर मारपीट करते थे। काफी बार दोनों पक्षों के बीच बैठकर समझौता भी हुआ था। शादी के बाद पुत्री के चार वर्षीय पुत्री और एक पुत्र है। मंगलवार देर रात को सचिन ने फोन कर अंशिका की मौत की सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुत्री को देख मौके पर पति सहित ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
दहेज हत्या की सूचना पर पहुंची धौलाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में मृतका के भाई ने बहनोई सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी निरीक्षक (Hapur)
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।