Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीरबहाउद्दीन में एक विवाहिता की फांसी से लटककर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। वहीं ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले छोटन ने अपनी पुत्री हुमा का निकाह करीब चार साल पहले मोहल्ला पीरबहाउद्दीन निवासी शुएब से बड़ी धूमधाम के साथ किया था। आरोप है कि दहेज में मिले दान-दहेज से ससुरालियां खुश नहीं थे। हुमा के दो बच्चे तीन साल की बेटी नूरे हयात और करीब एक साल का बेटा रूहान है। बताया गया है कि देर रात के समय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मायके पक्ष ने लगाया आरोप (Hapur)
मृतका के परिजन को आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई मुजाहिद ने स्थानीय पुलिस को दहेज हत्या की सूचना दी। मृतका के भाई ने बताया कि करीब तीन महीने पहले ही ससुरालियों की मांग पर फर्नीचर, फ्रिज, मशीन सहित दहेज का काफी सामान उन्होंने अपनी बहन के लिए भिजवाया था। इसके बाद भी ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मृतका हुमा का उत्पीड़न कर रहे थे।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।