Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मायके के पास स्थित नाले पर छोड़ दिया। जबकि पीड़िता की पुत्री को अपने पास रख लिया। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
ग्राम बीघेपुर थाना कपूरपुर निवासी उपासना ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 19 अप्रैल 2022 को ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ निवासी संदीप के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता ने प्रार्थनी की शादी में लगभग 15 लाख रूपये खर्च किये थे परन्तु पीड़िता के सुसराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे । आरोप है कि पीड़िता के सुसर सुरेन्द्र व सास कुसुम देवी व नन्द रिंकी देवी , मनेन्द्र निवासी गोटका जिला मेरठ आए दिन उसके साथ मारपीट कर ताने देते थे कि दहेज में कार नहीं दी गई। पीड़िता अपने परिवार की इज्जात बचाने के लिये सब कुछ सहती रही। मुकदमें में पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे खाना भी नही देते थे और प्रताडित करते थे। 19 जनवरी 2023 को उसके एक लड़की पैदा हुई । लड़की पैदा होने के बाद भी सुसराल पक्ष के लोगो का व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला और लड़का न होने का ताना देने ले।
मारपीट कर गांव के पास छोड़ गए (Hapur)
पीड़िता ने मुकदमें में बताया कि 27 फरवरी को उसके साथ मार-पीट कर ससुराल पक्ष के लोग गाड़ी में जबरन बैठाकर उसके गांव के मायके में नाले के पास छोड़ कर चले गए। जबकि उसकी पुत्री को अपने पास रख लिया। विरोध करने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति संदीव, ससुर सुरेंद्र, सास कुसुम, ननद रिंकी, नंदोई मनेंद्र और नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।