Khabarwala 24 News Hapur: ग्राम मलकपुर स्थित गुरुद्वारा में चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित करते हुए सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलक समेत क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
निक्कियां जिंदा, वड्डा साका…(Hapur)
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख संगत के मुख से निक्कियां जिंदा, वड्डा साका लफ्ज ही बया होते हैं। उन्होंने सभी संगत का आभार व्यक्त किया।

नहीं झुकाया सिर (Hapur)
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब दोनों साहिबजादों को दीवार में चिना जा रहा था तो दोनों ने सिर ऊंचा कर जवाब दिया कि हम अकाल पुरख और अपने गुरु पतिा के अलावा किसी के सामने भी सिर नहीं झुकाते। एेसे करके अपने हम अपने दादा की कुर्बानी को बर्बाद नहीं होने देंगे। यदि हमने किसी के सामने अपना सिर झुकाया तो अपने दादा को क्या जवाब देंगे। जिन्होंने धर्म के नाम पर सिर कलम करवाया सही समझा, लेकिन झुकाना नहीं।

देश विदेश से संगत ने लिया भाग (Hapur)
ग्राम प्रधान मलकपुर हरविंदर सिंह (बंटी) ने कहा कि गुरुद्वारा में चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित करते हुए सालाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के कई गांवों के साथ साथ दिल्ली, गाजियाबाद समेत अनेक शहरों व विदेशों से संगत यहां पहुंची थी। प्रयास रहेगा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि चार साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यशवीर सिंह, मनिन्दर सिंह, गुरुदेव सिंह, ब्रजपाल सिंह, पंजाब से मगर सिंह, दिल्ली से गुरुदेव सिंह, डा.ए.के.सचदान, मोहिन्दर सिंह समेत 100 से अधिक गांवों से बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी।
