Hapur Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा में बीती रात एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। दुकान में रखा करीब 8 से 10 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाल्टी, पानी से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो गया। टेंट संचालक का कहना है कि उसकी दुकान में बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में उसने शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, टेंट संचालक डिंपल उपाध्याय की टेंट की दुकान में देर रात भयंकर आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर शनिवार तड़के करीब चार बजे दुकानदार दुकान पर पहुंचा। इसी बीच , सूचना मिलने पर 112 डायल भी मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में टेंट का सामान, 140 जोड़े गद्दे रखे हुए थे। साथ ही मेले के लिए भी दो लाख के गड्ढे और चादर दुकानदार ने मंगवाए थे। सभी आग की भेंट चढ़ गए। आग के कारण 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया। दुकानदार ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।