Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की सीमा से मेरठ और बुलंदशहर रोड चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ से सड़क किनारे की विद्युत लाइनें शिफ्ट होंगी। ऊर्जा निगम ने करीब 3.25 करोड़ का एस्टीमेट बनाया है। इसमें एक तिहाई धनराशि जमा हो चुकी है। सर्किल में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मेरठ बुलंदशहर मार्ग को 4 लेन करने का कार्य लोकनिर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। लोकनिर्माण विभाग एक साल के अंदर 8.3 किलोमीटर सड़क का निर्माण करेगी। इसके लिए शासन से 47.84 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है, प्रथम किस्त के रूप में 16.74 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
सड़क के चौड़ीकरण होने से वाहनों का आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाएं भी कम होंगी। आपको बता दें कि इस मार्ग का चौड़ीकरण कराने के लिए विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने काफी प्रयास किया था। मुख्यमंत्री से लेकर लोकनिर्माण मंत्री तक उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कराने का अनुरोध किया था। जिस पर यह कार्य शुरू हो सका है।
14 मीटर हो जाएगी सड़क की चौड़ाई (Hapur)
आपको बता दें कि पहले इस सड़क की चौड़ाई कुल सात मीटर थी। जिस कारण वाहनों चालकों को आवागमन में दिक्कत होती थी। अब इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 14 मीटर हो जाएगी। दो लेन से पूरी सड़क चार लेन होगी। लोकनिर्माण विभाग द्वारा मेरठ रोड पर डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। लेकिन वन विभाग से पेड़ों के कटान की एनओसी न मिलने के कारण सड़क निर्माण रूका हुआ है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही वन विभाग से एनओसी लेकर सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा।
जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया (Hapur)
मेरठ रोड पर असौड़ा से हापुड़ जनपद की सीमा शुरू होती है, यहीं से सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। लेकिन सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के खंभों को हटाए बगैर चौड़ीकरण का काम नहीं किया जा सकता है। अधिकांश लाइनें औद्योगिक क्षेत्र या बिजली घरों के लिए जा रही हैं।
एेसे में शिफ्टिंग के दौरान सप्लाई भी प्रभावित रह सकती है। बहरहाल, लाइन शिफ्टिंग का एस्टीमेट बनाया जा चुका है। संबंधित विभाग ने 1.25 करोड़ रुपये जमा भी किए हैं। अवशेष करीब दो करोड़ की डिमांड भेजी जा चुकी है। उधर ऊर्जा निगम कार्यालय से फाइल सर्किल कार्यालय भेज दी गई है। जहां से लाइन शिफ्टिंग के टेंडर निकाले जाएंगे। इसके बाद कार्य शुरू होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
मेरठ और बुलंदशहर रोड पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। इसका एस्टीमेट बनाया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।