Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नई दिल्ली स्थित एक होटल में शनिवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक में सत्रह राज्यों के व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में एकल बिंदु जीएसटी लागू किए जाने की बात का समर्थन किया।
जीएसटी लागू, लेकिन खामियां आज तक मौजूद (Hapur)
बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय महामंत्री आरके गौर ने कहा कि जीएसटी लागू हुए सात साल बीत गए हैं, लेकिन आज भी यह कानून पूरी तरह से व्यापारियों की समझ में नहीं आया है। क्योंकि इसमें अनेक खामियां आज तक भी मौजूद है। अच्छा हो कि सरकार एकल बिंदु जीएसटी लाकर व्यापारियों को राहत दे। राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने कहा कि जीएसटी लागू करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि आज देश को दूसरी आजादी मिली है और एक देश एक टैक्स की यह शुरुआत हुई है। लेकिन आज भी व्यापारियों पर विभिन्न प्रकार के टैक्स लागू किए गए हैं और उनका उत्पीड़न बदस्तूर जारी है, जो बर्दास्त नही होगा। उन्होंने जीएसटी की खामियों की और इशारा करते हुए कहा की सीमेंट जैसी हर व्यक्ति की जरूरत की चीज पर सरकार 28 प्रतिशत जीएसटी वसूल रही है। इतना जीएसटी शराब, सिगरेट और महंगी कारों पर है क्या? ये घोर अन्याय नहीं है जनता के साथ।
व्यापारी समाज को आयुष्मान कार्ड मिलना चाहिए (Hapur)
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार पोद्दार कलकत्ता ने कहा कि व्यापारी समाज को आयुष्मान कार्ड जरूर मिलना चाहिए। यह समय की मांग है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मिश्र ने कहा कि सरकार व्यापारी को गंभीरता से ले। क्योंकि यही वर्ग सबसे ज्यादा टैक्स और रोजगार देता है। उन्होंने कहा कि खुदरा बाजार को ई-कॉमर्स से बचाने के लिए खुद सरकार को आगे आना होगा। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र तन्ना ने की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में प्रमुख रूप से राजेश्वर पेनुली उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद सोबती, अशोक मोदी, पवन सुल्तानिया, चंदन राय, बी सुब्बाराव, मुदित बंसल, सीएच कृष्णा, सुरेश अग्रवाल, अनिल भाटिया, चंदन जैन सहित कई व्यापारी नेता शामिल रहे।