Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के व्यापारियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक की। शहर के विभिन्न बाजारों में फैला अतिक्रमण , धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के वाहनों के लिए वाहन पास जारी करने का मुद्दा व्यापारियों ने उठाया।
रुट डायवर्जन को व्यापारियों की समस्या उठाई (Hapur)
पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को ब्रजघाट से केवल अमरोहा जनपद के कांवड़िए ही जल लेने आते हैं, इसलिए सावन माह के प्रत्येक शनिवार को रात दस बजे से सोमवार रात्रि आठ बजे तक ही केवल हापुड़ से ही रूट डायवर्जन किया जाए, ना कि छिजारसी या पेरीफेरियल एक्सप्रेस वे से रूट डायवर्जन किया जाए। मुख्य जलाभिषेक दो अगस्त शुक्रवार से होना है, इसके लिये भारी वाहनों का रूट डायवर्जन 31 जुलाई से दो अगस्त तक केवल तीन दिन किया जाए। हल्के वाहन का रूट डायवर्जन कांवरियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए ही किया जाना चाहिए। यदि कांवड़ियों की संख्या ज्यादा है तो ही हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाए, अन्यथा न किया जाए। कांवड़ यात्रा में व्यापारी हर संभव सहयोग करेंगे।
अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया
व्यापारिों ने गोल मार्केट से अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। आतिक्रमण के कारण बाजार में जाम लग जाता है। बिजेंद्र पंसारी ने चंडी रोड पर अतिक्रमण से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया।
पुलिस पिकेट लगवाने की मांग (Hapur)
धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के वाहन पास बनवाए जाएं क्योंकि डायवर्जन के कारण उद्यमियों को काफी दिक्कत हो रही है। गढ़मुक्तेश्वर के व्यापारियों ने जवाहर गंज में पुलिस पिकेट लगवाने की मांग की।
अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनसे सुझाव मांगे गए । उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को समाधान कराया जाएगा। उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर-बाहर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरों को 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर अशोक बबली, राजीव दत्तियाने वाले, प्रदीप गर्ग, सुमित कंसल, दीपक बंसल, बिजेंद्र लोहे वाले, दिनेश गुप्ता, नितिन गोयल, अमित ट्रांसपोर्ट वाले, संजय सोढ़ी आदि मौजूद थे।