Khabarwala 24 News Hapur : Hapur प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 3.0 में मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का बजट पेश किया गया। इस बजट को लेकर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव की फैक्ट्री पर आयोजित हुई बैठक (Hapur)
मंगलवार को बैठक का आयोजन धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू की फैक्ट्री पर किया गया। जिसमें उधमी बंधुओं ने बजट से एमएसएमई उद्योगों को होने वाले लाभ तथा हानि पर विचार विमर्श किया। बैठक में उपस्थित उद्यमी बंधुओ ने बजट को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
क्या-क्या बोले उद्यमी (Hapur)
बैठक में उद्यमियों ने कहा कि बजट में आयकर में सरकार की ओर से कोई बड़ी छूट नही दी गई है। सिर्फ स्लैब में मामूली फेरबदल किया गया। जीएसटी में किसी तरह को कोई रियायत नहीं मिली। हालांकि बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए नए प्रावधान किए गए है। यह बजट पूरी तरह से किसानों के हित में है। एमएसएमई को कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।
यह उद्यमी रहे मौजूद (Hapur)
बैठक में अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, राजेंद्र गुप्ता, शांतनु सिंहल, पवन कुमार शर्मा, कपिल अरोड़ा, अतुल गोयल, प्रेम कुमार राजन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।