Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सहकारिता मंत्रालय द्वारा बुधवार को मेगा इंवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन में भी किया गया। इस अवसर पर नए किसानों के खाते खोले गए और उन्हें पासबुक, चैकबुक उपलब्ध कराई गई। साथ ही जिले के सात ऐसे किसान जो समय से लेनदेन करते हैं, उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया।
यह किया गया वितरण (Hapur)
सहकारिता मंत्रालय द्वारा मेगा इवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन देश के गृह एवं सहकारिता की अध्यक्षता में नई दिल्ली के पूसा रोड स्थित आईसीएआर में आयोजित किया गया। इस मेगा इवेन्ट में सहकारिता मंत्री द्वारा 10 हजार नई एमपैक्स/डेयरी/ मत्स्य सहकारी समितियों का संबोधन, उक्त समितियों के प्रशिक्षण मोडयूल की लांचिग, नव गठित सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र, रूपेकेसीसी, माइको एटीएम का वितरण किया गया। जनपद के विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन से न केवल सहकारी क्षेत्र में प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करने में मदद मिलेगी। बल्कि लोगों को सहकारी क्षेत्र में शामिल होने तथा साझा समृद्धि का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सकगा।
यह-यह रहे कार्यक्रम में शामिल (Hapur)
कार्यक्रम में जनपद की सभी बी-पैक्स के सचिव, सभापति, केंद्रीय थोक एवं फुटकर सहकारी समिति के सभापति, इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जनपद के सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में 15 किसानों के खोले गए खाते (Hapur)
इस कार्यक्रम में 15 नए किसानों को उनका बैंक में खाता खोलकर, उनको पासबुक, चैक बुक उपलब्ध कराई गई। साथ ही जनपद के सात किसानों जो समय से लेन-देन करते है,उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जनपद मे रबी अभियान में हापुड़ पूर्वी, मीरपुरकलां, सपनावत, झड़ीना तथा बक्सर को सबसे ज्यादा नैनो डीएपी वितरण हेतु प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद में समितियों के माध्यम से सबसे ज्यादा सीएससी द्वारा किए गए व्यापार के लिए सलारपुर, देवली तथा दौलतपुर ढ़ीकरी के सचिव एवं आंकिक को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।