Hapur Khabarwala 24 News Hapur : श्री सत्कार इवेंट्स एवं जैन फिक्सल क्रिएशन के द्वारा यहां श्री चंडीमंदिर रोड स्थित राजमहल में एक हापुड़ मेगा एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के कपड़े ज्वेलरी, साज सज्जा की वस्तुएं ,फूड कॉट एवं बच्चों के आकर्षक गेम की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के अधिकारियों में शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी,सहायक शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार,प्रशासनिक अधिकारी अनिल बाजपेई,वरिष्ठ सहायक धीरज शर्मा,अमित कुमार ने लोगो को साधारण बीमा निगम के दायित्वों को समझाया। युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ने कैंप का उदघाटन फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा अभियान हापुड़ जनपद में पशुधन के संबंध में पशु चिकित्सक एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से चलाया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा।
समारोह में किडजी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय पाल आढ़ती ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। विधायक विजयपाल ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से पता चलता है कि हमारे संस्कार,मूल्य,आस्थाओं की जड़ें कितनी मजबूत हैं।अगर हम संस्कारवान हैं तो आने वाला कल सुरक्षित है।
इस अवसर पर सवी जैन कार्तिक गौड़,अर्जुन गोयल,विभोर त्यागी,हर्षित जैन,पारस,देव प्रथम,राज का सहयोग रहा।