Hapur Khabarwala 24 News Hapur : मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपाईयों ने घर घर जाकर चावल एकत्र किए।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपाईयों ने मोहल्ला जवाहर गंज व अन्य इलाकों में लोगों के घर-घर जाकर चावल एकत्र किए । चावल देने के साथ-साथ लोग भाजपाईयों के साथ चल पड़े और धीरे-धीरे संख्या में इजाफा होता गया ।सभी लोग अपने मन से इस अभियान में जुड़े ऐसा मानो की देशभक्ति की भावना को एक नया रूप मिल गया हो ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, सभासद अादित्य सूद, पूर्व सभासद चंद्रप्रकाश ठठेरे, आयुष जैन, छप्पन शर्मा, विनोद बंसल, सचिन जिंदल, मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।