Hapur Khabarwala 24 News Hapur : जिला पंचायत कार्यालय में “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत सदस्यों द्वारा घर-घर से लेकर आई मिट्टी कलश में एकत्रित की गई।
देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुए इस जन अभियान से सभी सदस्यों को जोड़ा गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण, जिलाध्यक्ष उमेश राणा एवं जिला पंचायज सदस्य सुभाष प्रधान , सतीश प्रमुख , रवेन्द्र सिहं ,हाजी राशिद , सुमित सिसोदिया , उमेश देवी , भावना बाल्मीकि ,पूजा वंसल ,फहराना बेगम ,हाजी आरिफ मौजूद रहे।