Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सर्द रातों में गरीबों को बिना गर्म कपड़ों के बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुई रात न गुजारनी पड़े। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है।
इसी के चलते नव वर्ष की सर्द रात में गरीब लोगों का हाल जानने के लिए थाना बाबूगढ के प्रभारी विजय गुप्ता रात्रि में अपनी टीम के साथ भ्रमण निकले थें। विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के दौरान उन्हें खुले आसमान के नीचे बैठे कुछ गरीब लोग कड़कड़ाती ठंड में कापते हुये नजर आये।थाना प्रभारी नें उन लोगों सें वार्ता कर जरूरतमंदो कों कबंल उड़ाकर उनका हालचाल जाना।
पुलिस नें शुरू की गरीबों की मदद की पहल (Hapur)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता रात्रि भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन, बस अड्डा , चौराहे, पैट्रोल पंप, सड़कों के किनारे रह रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने हेतु कंबल भी वितरित किए। उन्होंने सर्दी में ठिठुर रहे ई रिक्शा चलाने वालों और अन्य गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। कई को उन्होंने खुद कंबल ओढ़ाया।
इस दौरान उन जरूरतमंद लोगों के शरीर को ढंक कर उन्हें ठंड से बचाव की सलाह दी।इस दौरान उनकी टीम में एसआई नीरज कुमार, एसआई वरुण कुमार, एसआई मनीषा, एसआई शालिनी,एसआई सांत्वना, एसआई गौरव, एसआई सचिन,कॉस्टेबल अंकित,राहुल, अमित रविन्द्र आदि लोग साथ रहें।
क्या बोले थाना प्रभारी (Hapur)
इस सबंध में बाबूगढ थाना प्रभारी विजय गुप्ता नें कहा कि नए साल पर इन लोगों को गर्म वस्त्र वितरित कर, जहां हम अपनी खुशियां इनके साथ साझा कर सकते है, वहीं इनकी तकलीफों को भी कम कर सकते हैं। इसको लेकर बाबूगढ पुलिस नें रात को फुटपाथ और सड़कों पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए।


