Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव अल्लाबख्शपुर में बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली की तरफ से आ रही पिकअप और सामने से आ रही बस की साइड लगने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप पलटने से उसमे सवार करीब 22 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करीब दस घायलों की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मुरादाबाद निवासी नितिन ने बताया कि रविवार को वह अपने परिजन और गांव के लोगों के साथ राजस्थान में जात लगाने के लिए बागड़ गए हुए थे। वहां से लौट के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह को गढ़ कोतवाली क्षेत्र में गांव अल्लाबख्शपुर कट के पास श्रद्धालु ऐसे भरा मिनी ट्रक बस से टकराकर पलट गया। जिसमें सवार करीब 22 श्रद्धालु घायल हो गए। पिकअप में सवार श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। चीखपुर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकाला और पुलिस को सूचना दी।
गंभीर घायलों को किया रेफर (Hapur)
हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब दस श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को दुर्घटनास्थल से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दी है। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।