Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथियों को पकड़ लिया।
यह किया बरामद (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से बुलंदशहर जनपद के थाना नरसैना से चोरी हुई बंदूक, एक देशी बंदूक, तमंचा, कारतूस, चोरी की घटनाओं से संबंधित 22200 रुपये, आभूषण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम शहजाद (घायल), आसिम, प्रवेज उर्फ परवेज बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में तीन चोरी की घटना तथा जनपद बुलन्दशहर से एक बन्दूक चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया है।
शातिर अपराधी हैं गिरफ्तार बदमाश (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, मेरठ व बुलन्दशहर में चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।