Khabarwala 24 News New Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति 5 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनने की प्रेरणा प्रदान करने के लिए किया जाता है।
इन्होंने किया कार्यक्रम का शुभारंभ (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला डॉ. ललिता सरोहा (एसोसिएट प्रोफेसर,राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर, बुलंदशहर) डॉ. पूजा राय (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय बी.बी.नगर, बुलंदशहर) स्तुति सिंह (सी.ओ.हापुड़) अरुणा राय(एस.एच.ओ. महिला थाना हापुड़) स्मिता(जिला प्रोविजन अधिकारी)तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना को स्वर दिया। तत्पश्चात अतिथियों का अभिनंदन करते हुए स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता की विजेताओं को किया सम्मानित (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की संचालिका डॉ. सर्वेश ने छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। स्त्री सशक्तिकरण विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में 11 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर करुणा गुप्ता एवं डॉ. नीशू यादव ने अपना निर्णय देते हुए स्वाति को प्रथम, हुमेरा को द्वितीय एवं मानसी शर्मा को तृतीय स्थान हेतु नामित किया। कविता प्रतियोगिता का निर्णय देते हुए निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर वसुधा श्री एवं प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी ने कुमारी को प्रथम पारुल को, द्वितीय नैना एवं सालीहा को तृतीय विजेता घोषित किया।
राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या ने छात्राओं को किया संबोधित (Hapur)
छात्राओं ने स्त्री सशक्तिकरण पर आधारित एक लघु नाटिका भारत की महान वीरांगनाएं प्रस्तुत की तथा संगीत विभाग की छात्राओं ने समूह गान प्रस्तुत किया। छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्या डॉ. मीनाक्षी भराला ने महाविद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा छात्राओं से उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा नारी शक्ति को और सशक्त करने की प्रेरणा प्रदान की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम की संचालित का डॉ. सर्वेश ने अत्यंत कुशलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने प्रशासन द्वारा क्रियान्वित मिशन शक्ति कार्यक्रम की उपयोगिता को चिन्हित किया तथा छात्राओं को सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथियों को उन्होंने प्रतीक चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुणा शर्मा ,प्रोफेसर संगीता अग्रवाल, प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफेसर प्रोफेसर वसुधा श्री ,प्रोफ़ेसर करुणा गुप्ता, प्रोफेसर अमिता शर्मा, प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. अलका, डॉ. मीनू कश्यप, डा. नीशू यादव, डॉ. प्रियंका सोनकर आदि प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहीं