Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में मिशन-शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से बालिका एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी दी गई।
आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण का भाव जागृत किया (Hapur)
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने समूह-गान, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों में आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण का भाव जागृत किया।
छात्र-छात्राओं को किया जागरूक (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर , सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा , सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह , सीओ पिलखुवा अनीता चौहान , थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने छात्र-छात्राओं को मिशन-शक्ति अभियान से अवगत कराते हुए नारी सुरक्षा, नारी समस्या, नारी स्वावलंबन, पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी के साथ साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियां, गुड टच बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने समानता पर बल देते विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपी शक्तियों को पहचानने के लिए प्रेरित किया ।
अतिथियों का अभिवादन किया (Hapur)
विद्यालय के निदेशक एच. एम. राउत ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी विषम परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के गुर सीखते हैं। प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने पुष्प एवं तुलसी का पौधा भेंट कर विशिष्ट अतिथियों का अभिवादन किया तथा अंत में उनका धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बेटियों को जागरूकता अभियान के माध्यम से समृद्ध बनाकर एक सशक्त भारत की नींव रखनी होगी ।