Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (तुषार जैन) कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में आज शनिवार को 18 पक्षियों को स्वस्थ करके विधायक सदर विजयपाल आढ़ती द्वारा आजाद किया गया।
विधायक ने अस्पताल कमेटी को प्रोत्साहित किया
जैन समाज द्वार संचालित पक्षियों के अस्पताल निशुल्क पक्षियों का इलाज करता है शुक्रवार को अस्पताल में विधायक सदर विजयपाल आढ़ती पहुंचे और उनके द्वार स्वस्थ पक्षियों को आकाश में उड़ा कर स्वतंत्र किया गया। विधायक ने अस्पताल कमेटी का प्रोत्साहन बढ़ाया और उन्होंने आगे किसी भी चीज की जरूरत के लिए साथ देने के लिए भी कहा ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, पक्षी चिकित्सालय के अध्यक्ष विनीत जैन, आकाश जैन, मीडिया प्रभारी तुषार जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, ऑडिटर डॉक्टर अनिल जैन, अभिषेक जैन ,राहुल बंसल, योगेन्द्र मोनू, सुनील चौधरी ,मनोज तेवतिया, सोनू दादारी ,कृष्ण वत्स,अनिल वर्मा,संजय आदि लोग मौजूद रहे।