Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधायक हापुड़ सदर विजयपाल आढ़ती ने मुलाकात की। विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने का अनुरोध किया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। विधायक ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया, ताकि क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो सके और लाखों लोों की समस्याओं का समाधान हो सके।
किन किन समस्याओं को उठाया (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को बताया कि सेतु निगम के दो पुल( असारा का पुल, झंडा का पुल) निर्माण कार्य कराया जाए। किसानों पर दर्शाया जा रहा करोड़ों रुपये के बकाया बिजली बिल की समस्या से हजारों किसान परेशान हैं। बिल जमा करने के बाद भी उनपर बकाया आ रहा है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। ् सिंभावली शुगर मिल की दोनों यूनिटों में कर्मचारी का वेतन व ट्रांसपोर्ट के भुगतान संबंधी समस्या व हड़ताल के संबंध में जानकारी देते हुए समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही ग्राम श्यामपुर में इंटर कॉलेज खुलवाने की मांग की गई।
किसानों के गन्ना भुगतान की मांग रखी (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल से जुड़ हजारों गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये मिलों पर बकाया है। मिल द्वारा भुगतान न मिलने के कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को जल्द से जल्द गन्ना भुगतान कराया जाए। इसके साथ ही हापुड़ से श्यामपुर-मलकपुर सड़क चौड़ीकरण , हापुड़ से सलाई-भटैल सड़क चौड़ीकरण निर्माण कराने का अनुरोध किया गया।
क्या कहते हैं विधायक (Hapur)
विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

