Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में चिकित्सका के पद पर कार्यरत युवती ने एक मेडिकल कालेज में पीजी करने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा में कम अंक आने से अवसादग्रस्त चिकित्सका ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार जिला मुरादाबाद के गांव छजलैट की रहने वाली प्रिंसी चौधरी नेशनल हाईवे-09 स्थित एक अस्पताल में चिकित्सक थीं। वह एमबीबीएस करने के लिए अस्पताल में सर्विस कर रहीं थी और दिल्ली से पीजी करने की तैयारी कर रही थीं। पिछले दिनों हुई पीजी प्रवेश परीक्षा में कम आने पर वह अवसाद में आ गई। रविवार रात प्रिंसी ने कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर पंखे पर लटक आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में रहनी वाली उसकी सहपाठियों को जब प्रिंसी दिखाई नहीं दी तो उन्होंने गेट खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
सूचना मिलने पर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजन को सूचना दी। चिकित्सक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा में कम अंक आने पर आत्महत्या का मामला है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।