Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र के मेरठ तिराहा के पास एक बाइक सोमवार को आग का गोला बन गई। बाइक में आग लगते ही उसके पीछे चल रहा यातायात प्रभावित हो गया। जबकि बाइक पर सवार दो युवकों ने किसी प्रकार दौड़कर अपनी जान बचाई। बाइक में आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पुलिस के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी बाइक सवार दो युवक सोमवार को हापुड़ की तरफ आ रहे थे। मेरठ तिराहा के पास पुलिस ने कांवड़ियों के लिए सड़क पर व्यवस्था की हुई है। जब बाइक सवार मेरठ तिराहा के पास पहुंचे तो अचानक से बाइक में आग लग गई। आग लगते ही उस पर सवार दोनों युवकों ने दौड़कर आसपास की दुकानों में शरण ली। बाइक में आग लगने के बाद उसके पीछे आ रहा यातायात प्रभावित हो गया। आसपास के लोगों ने बाइक में आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। दमकल और स्थानीय पुलिस के पहुंचने तक आसपास के दुकानदारों ने पानी की बौछर करते हुए आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आगे की ओर रवाना कर दिया।