Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने जनता एवं कार्यकर्ताओं से जन संवाद किया । अफसरों को उन्होंने समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।
हाईटेंशन तार की समस्या उठाई (Hapur)
सांसद ने किसानों की खसरा खतौनी संबंधी समस्या पर तहसीलदार को निर्देशित किया कि समस्याओं का समाधान कराया जाए। विकास कार्यों से से संबंधित प्रस्ताव को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। मोहल्ला राजीव विहार, सैनी नगर, त्रिलोकपुरम, रफीकनगर के निवासियों व पवनजीत सिंह ने सांसद को बताया कि घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। शिकायत करने के बाद भी बिजली निगम के अफसर समस्या का समाधान नहीं करा रहे हैं। सांसद ने कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
सांसद का किया स्वागत (Hapur)
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल का यहां पहुंचने पर भाजपा नेता अशोक शर्मा बंदूक वालों समेत अनेक भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद प्रतिनिधी विनोद गुप्ता, अशोक बबली, जिला महामंत्री मोहन सिंह, पुनीत गोयल, जिला कोषाध्यक्ष कपिल सिंघल, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल, श्यामेंदे त्यागी, राकेश त्यागी, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, पवन गर्ग, जतिन साहनी, अमित कुमार शर्मा ,रकम सिंह, सुधीर शर्मा, अशोक कुमार शर्मा बंदूक वाले समेत अनेक लोग मौजूद थे।