khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के संभल जाने की सूचना पर छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
सूचना मिलने के बाद एएसपी विनित भटनागर, सीओ अनीता चौहान सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स छिजारसी टोल प्लाजा पर तैनात थे। तभी वाहनों की चैकिंग के दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अपने काफिले के साथ छिजारसी टोल प्लाजा पर रोकने के बाद पुलिस उन्हें जेएमएस कॉलेज ले गई। इस दौरान सांसद नें पुलिस सें संभल में हुए मामले की निष्पक्ष जाँच कराने और मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही।घायल पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों सें मिलेंगे। उनसे बात करके इस हिंसा का सच सामने लाएंगे। वहां जाकर मृतक युवकों के परिवारों सें मिलेंगे।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
आपको बता दे कि 24 नवंबर को सभल में जामा मस्जिद के सर्व के दौरान भीड़ हिंसक हो गई थीं। जिसको लेकर पथराव और फायरिंग भी हुई थीं। फायरिंग में चार युवकों की मौत भी हुई।वही अब इस हिंसा और सर्व को लेकर राजनितिक पार्टियां अपनी रोटी सेंकने में लगी हुई है।इसी को लेकर आज नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद सभल के लिए रवाना हुए थें।
क्या बोले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद? (Hapur)
सांसद चंद्रशेखर आजाद नें मीडिया सें वार्ता करते हुए कहा कि, में अपने लोगों की हत्या होने नहीं दूंगा। मेरी पार्टी और में हिंसा के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि सीए का आंदोलन हो या एससी /एसटी का आंदोलन हो या फिर किसानों का आंदोलन हो। इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। साथ ही में पुलिस कर्मियों को याद दिलाना चाहूंगा कि उनकी वर्दी संविधान नें दी है।
उन्हें संविधान का पालन करना चाहिए, न कि किसी ऊपरी आदेश का।साथ ही सभल के नागरिकों सें अपील करता हूँ कि शांति सभी लोंग शांति बनाए रखे। हम अपनी लड़ाई लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखेंगे। आगामी सत्र में सरकार की आंखो में आँख डालकर कहूंगा कि हमारे लोगों की जान इतनी सस्ती नहीं है।