Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के एस.एस.वी कॉलिज रविवार को महाविद्यालय के संस्थापक बाबू लक्ष्मी नारायण (बी.ए) की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण व महाविद्यालय के तीनों द्वारों के सौन्दर्यकरण का उद्घाटन मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल व विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने किया।
क्या बोले सांसद अरुण गोविल (Hapur)
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अरूण गोविल ने बाबूजी जैसी महान विभूति की प्रतिमा के अनावरण करने पर खुशी जाहिर की व महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को इतनी बढ़िया शिक्षा व्यवस्था के लिये प्रबन्ध तंत्र को बधाई दी । सांसद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ प्रबन्ध तंत्र ने जो भी सुविधायें उपलब्ध कराई वह अनुकरणीय है।

विधायक ने जताई खुशी (Hapur)
विशिष्ट अतिथि विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि महाविद्यालय के तीनो गेटो के सौन्दर्यकरण व बाबू की प्रतिमा के अनावरण पर खुशी जताई और कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्राओं उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। जो क्षेत्र के लिये बड़े गौरव की बात है।

महाविद्यालय में हुए कार्यों की जानकारी दी (Hapur)
श्री शिक्षा प्रसार समिति के मंत्री अमित अग्रवाल छावनी वालो ने कहा कि बाबूजी लक्ष्मी नारायण की मूर्ति का अनावरण व तीनो गेटों के सौन्दर्यकरण का कार्य पूरी समिति के सहयोग से हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बी०बी०ए / बी०सी०ए० की कक्षायें, 65 किलोवाट का सोलर प्लांट, सिंगल विन्डो सिस्टम,बड़े हॉल का रेनोवेशन व एयरकंडीशन सहित व हॉल के ऊपर नये हॉल का निर्माण कर अनेकों कार्य जो महाविद्यालय में हुये पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आए शिक्षा प्रसार समिति के सदस्यों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया (Hapur)
श्री शिक्षा प्रसार समिति के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने तीन वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया और कहा कि आज बाबूजी की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण व तीनो गेटो का सौन्दर्यकरण का कार्य एक ऐतिहासिक नीव का पत्थर है। उन्होंने खुशी जताई कि उनके कार्यकाल में नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू हुए जिसमें छात्र-छात्राओं को उचित रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर उपप्रधान प्रभात अग्रवाल (आलू वाले) व राजेन्द्र अग्रवाल (रोशे) ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में विजय कुमार गोयल (भट्टे वाले), संजय कृपाल, ललित अग्रवाल (छावनी वाले), दिनेश कुमार (पी०जे०), अशोक बबली, विनोद गुप्ता, उत्तम चंद गोयल (ठेकेदार), सुरेश (तौलिये वाले), मनीष कंसल (मक्खन), मनीष गर्ग (नीटू), भारत भूषण (चावल वाले), चेतन प्रकाश (एल०आई०सी० वाले), चुन्नु मुन्नु (आलू वाले), प्रदीप गुप्ता (भट्टे वाले), जयभगवान गौतम, विजय मुरारी, अनिल (आलू वाले), सुनील गोयल (पत्थर वाले), अजय कान्त गर्ग (बीमे वाले), विरेन्द्र जी (कपड़े वाले), मुकुल मित्तल, वेदप्रकाश (बेट्ररी वाले), दिनेश (चावल वाले), पूर्व विधायक गजराज सिंह , अरविन्द शर्मा (सर्राफ), व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, मन्नी वर्मा (सर्राफ), आनन्द (दाल मिल वाले), विजय (आलू वाले), ब्रजमोहन अग्रवाल (एडवोकेट), नरेश गर्ग (हैण्डलूम वाले), बिजेन्द्र पंसारी, जयप्रकाश मन्नी (सर्राफ), पुनीत गोयल, संजय गुप्ता (टायर वाले), टीटू सिटी प्लाजा, अमित सत्यनारायण, विपिन सर्राफ समेत अनेक लोग मौजूद थे।



