Hapur Khabarwala 24 News Hapur: गढ़ रोड स्थित सीएचसी पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आयुष्मान भव: योजना का शुभारंभ करते हुए वहां पर उपस्थित रोगियों से मिले डॉक्टर से बातचीत की ।
उन्होंने जनता को यह बताया कि भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य कर रही है और आयुष्मान भव: योजना विश्व में अकेली ऐसी योजना है जो कि प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को जिसका लाभ मिल रहा है। इस योजना में आप अपनी जांच कराएंगे जांच में यदि कोई गंभीर बीमारी या कोई साधारण बीमारी भी पाई जाती है तो उसका इलाज सरकार द्वारा मुफ्त किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं । 2 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर यह कार्ड बांटे जाएंगे । जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि भाजपा की केंद्र में प्रदेश सरकार सदैव प्रयास में लगी रहती है की किस प्रकार भारत के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने व पिछले 6 वर्षों में प्रदेश सरकार में नई कीर्तिमान स्थापित किए हैं । विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से जनता की सेवा लिए कार्य कर रहे हैं ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल मोहन सिंह कपिल एस एम अशोक बबली राजीव अग्रवाल मनोज करनावल शैलेंद्र राणावत अनिरुद्ध कस्तला सौदान सिंह के समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।