Khabarwala24 News Hapur : Hapur नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बुधवार को नगर के विभिन्न इलाकों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया। करीब 1.35 करोड़ रुपये से इन मोहल्लों में सड़काें व नालियों का निर्माण होगा।
इन सड़कों का किया शिलान्यास
वार्ड नौ के गणेशपुरा, वार्ड चार अंबेडकर नगर, वार्ड आठ में लायंस क्लब क्षेत्र, वार्ड 39 में मजीदपुरा में गली संख्या तीन व आठ, वार्ड 33 में निवाजीपुरा और वार्ड 35 के मोहल्ला शिवपुरी में विभिन्न निर्माण कार्यों का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अकेले मोहल्ला शिवपुरी में तीन सड़कों की सौगात दी है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि राज्य वित्त व अन्य वित्त आयोग के जरिए यह निर्माण कराए जा रहे हैं। इन सड़कों व नालियों का निर्माण होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान सभासद मोनू बजरंग, सभासद विकास दयाल, सभासद सीमा, श्रीपाल सिंह, आबिद, ताहिर, मुकेश, रवि, सलमान आदि मौजूद रहे।