khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मुनीराज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पुत्रवधु को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की टीमें अब हत्यारोपी पुत्र की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पिलखुवा पुलिस को बुधवार की शाम को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदौली में पुत्र और पुत्रवधु ने पिता मुनीराज की हत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
बहन ने लगाया आरोपी (Hapur)
मृतक की पुत्री ज्योति ने पुलिस को बताया था कि पिता मुनीराज ने अपने भाई की पांच बीघा जमीन तीनों बहनों के नाम कर दी थी। इस मामले में भाई और भाभी इस बात से खुश नहीं थे। संपत्ति को लेकर दोनों पिता से विवाद करते थे। पिता गांव कन्हैया कल्याणपुर में साथ रहते थे। ज्योति ने बताया था कि पिता बुधवार को धौलाना में तारीख लगाने के लिए गए थे। तारीख लगाने के बाद गांव कंदौली रूक गए थे। भाई और भाभी की संपत्ति को लेकर पिता से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद भाई और भाभी ने मिलकर हत्या कर दी थी। भाई मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी पुत्रवधु को किया गिरफ्तार (Hapur)
पुलिस ने इस मामले में डूहरी कट से आरोपी पुत्रवधु को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी पुत्र की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। प्रयास है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।