Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा में सोमवार की दोपहर एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपने घर के बरामदे में छत पर लगे कुंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रवि जाटव के रूप में हुई है, जो लंबे समय से चर्म रोग की बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रवि जाटव ग्राम उपैड़ा का निवासी था । वह पिछले काफी समय से चर्म रोग से पीड़ित था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से भी परेशान रहता था। सोमवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में उसके पिता, भाई और भाभी शामिल होने गए थे। इस दौरान रवि घर पर अकेला था। मौका पाकर उसने बरामदे में छत पर लगे कुंडे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
परिजन में मचा कोहराम
जब परिजन कार्यक्रम से वापस लौटे तो उन्होंने रवि को फांसी के फंदे पर लटका देखा। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद गांव में भीड़ जमा हो गई। घटना की खबर मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही, मामले की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस ने जांच की शुरू
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिर भी, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।


