Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबीकरीम में बंद मकान घर को चोर ने निशाना बना लिया था। आरोपी ने घर से मोबाइल फोन, नगदी में चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
मोहल्ला नवी करीम निवासी जाकिर मलिक ने हापुड़ कोतावली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार की शाम वह परिवार के साथ मकान बंद कर कहीं गया हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह जब घर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि सामान इधर उधर पड़ा है और घर में रखे तीन मोबाइल फोन, नगदी चोरी कर ली है।
यह है पकड़े गया आरोपी (Hapur)
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मोहल्ला नवीकरीम निवासी सोनू उर्फ बबला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।