Khabarwala 24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : Hapur गढ़मुक्तेश्वर में शाहपुर रोड स्थित देव मेमैरियल पब्लिक स्कूल के एनसीसी के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली । स्कूल के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
मतदान करने का किया आह्वान (Hapur)
रैली के माध्यम से क्रैडेट्स ने अधिक से अधिक मतदान करनें और दूसरो को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। मतदान को महादान बताते हुए मतदाताओं से आह्वान किया है कि मताधिकार का प्रयोग ऐसे जनप्रतिनिधि और सरकारों को चुनने के लिए करें, जो देश को विकास और प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकें। वोट देना नागरिक का अधिकार होने के साथ-साथ कर्तव्य भी है। जागरूक मतदाता ही सशक्त, सहभागी और जीवंत लोकतंत्र का निर्माण करते हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र है, तो इसका आधार भी मतदाता ही हैं।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस मौके पर स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह , प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, उपप्रधानाचार्य युधिष्ठर यादव, रविन्द्र चौधरी, तनिषा भड़ाना, वी.के सिंह, रविश कुमार, सुधीर कुमार, नवीन चौधरी, अशोक कुमार, ब्रज सिहं दत्ताराम शर्मा,अरूण कुमार त्यागी समेत मौजूद रहे।