Khabarwala 24 News Hapur: Hapur प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के किफायती आवास घटक की परियोजनाओं के भ्रमण अध्ययन के लिए नेपाली प्रतिनिधि बुधवार को हापुड़ पहुंचा। उन्होंने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार योजना में भवन परिसर का भ्रमण कर पौधरोपण किया। उनका जोरदार स्वागत किया गया।
विस्तार से दी जानकारी (Hapur)
नेपाली प्रतिनिधि मंंडल के दस सदस्य भारत भ्रमण व अध्ययन दौरे पर आए हुआ है। बुधवार को उनके यहां पहुंचने पर भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथियों का तिलक लगाकर, गुलाब देकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। दल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आवास एवं शहरी कार्यालय मंत्रालय की समन्वय की अपर सचिव मीनू बजाज से इन अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्ट योजना के बारिकियों एवं निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा भी पुष्प वर्षा कर मेहमानों का स्वागत किया गया। प्राधिकरण के स्वागत से विदेशी मेहमान गदगद नजर आए। दल में शामिल सदस्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना, आनंद विहार के लाभांवित परिवारों के सदस्यों से भी बात की। उन्होंने लोगों से जाना कि किस प्रकार कितने प्रयासों के बाद उन्हें योजनाओं का लाभ मिला।
पौधारपण किया (Hapur)
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ ने बताया कि भ्रमण के दौरान नेपाली प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना में बने भवनों को देखकर उनकी प्रशंसा की और पौधरोपण भी किया गया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्राधिकरण सचिव सीपी त्रिपाठी, एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता महेश उप्रेति, डूडा अवर अभियंता हर्षित कुमार, मंजीत भाटिया आदि मौजूद थे।