Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें आगामी माह में वार्षिक सम्मेलन और तीजोत्सव कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदूओं पर रहे अत्याचार की निंदा की गई तथा सोमवार को रेलवे पार्क से निकलने वाले मार्च में बढ़चढ़कर भाग लेने का भी निर्णय लिया गया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर किया रोष व्यक्त (Hapur)
गढ़ रोड स्थित सिदार्थ होटल में आयोजित बैठक में मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज के अध्यक्ष मेघराज कुंवर ने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। इसलिए सभी लोग एक जुट होकर समाज के लोगों की बढ़चढ़कर मदद करें। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर हिंदुओं की सुरक्षा कराने का अनुरोध किया। साथ ही निर्णय लिया गया कि सोमवार को रेलवे पार्क से निकलने वाले मार्च में बढ़चढ़कर भाग लेने का भी निर्णय लिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया निर्णय (Hapur)
संस्था के महामंत्री मास्टर मोती चंद गौतम ने बताया कि बैठक में आगामी माह में वार्षिक सम्मेलन और तीजोत्सव कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने का सभी से आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह रहे मौजूद (Hapur)
राजकुमार आत्रे, प्रेम गिरी, डा,रोहित कौशिक, राम सिंह, हीरापुरी, गीता गिरि, मीनू पांडेय, नारायण पांडेय, सुषमिता कौशिक, गणेश वोहरा, पदम धामी, आदि मौजूद।