Hapur News kharwala24NewsHapur:सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव न्याजपुर खैय्या निवासी पिता पुत्रों ने उधार लिए गए 64 हजार रुपये मांगने पर दो भाईयों पर गोली चला दी। हालांकि इस दौरान दोनों भाई बाल बाल बच गए। पीड़ित भाईयाें ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
गांव के रहने वाले सनी ने बताया कि उससे गांव के ही रहने वाले विमल उर्फ छोटू ने उससे अपनी पारिवारिक समस्या बताते हुए 64 हजार रुपये एक माह के लिए उधार मांगे थे। जिसके चलते 25 नवंबर को पेटीएम के माध्यम से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिये थे। एक माह समय पश्चात उसने जब अपने रुपये वापस मांगें तो विमल ने पारिवारिक समस्या बताते हुए और समय मांग लिया। पीड़ित ने अनेकों बार विमल से अपने रुपये मांगे तो उसने नहीं दिए। 13 मई को उसने रुपये के लिए सख्त तकादा किया तो आरोप ने थोड़ी देर बाद रुपये ले जाने की बात कहीं। उस दिन शाम पीड़ित का भाई रवि व अनुज अपने खेत के पास ट्यूबवैल पर बैठे हुए थे। तभी आरोपी विमल अपने भाई सागर व पिता विवकरण के साथ अपने हाथ में लाठी डंडे लेकर पहुंच गए।
वहां आरोपियों ने उसके भाईयों के साथ्र मारपीट की, जबकि विमल ने तमंचा निकालकर रवि पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे रवि बाल-बाल बचा गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों को देखकर आरोपित अंजाम भुगताने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।