Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur): कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो गांव के लोगों के बीच संघर्ष हो गया था। जिसमों दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया था। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को गांव अठसैनी निवासी असलम व सिंभावली के गांव हरौड़ा निवासी समयदीन के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की अोर से जमकर पथराव किया गया। एसआई की तहरीर पर दोनों पक्षो के 12 से अधिक नामजद लोगों सहित दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस मामले में हरोड़ा निवासी जिशान, अनस, लुकमान, समयद्दीन, फरमान, गांव अठसैनी निवासी फरमान, मुजाहिद, असलम, ईदा, फैजुल, आमिर, सावेज अली को गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।