Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की तड़के ब्रजघाट से गंगा का पावन जल लेकर लौट रहे कांवड़िए के सहयोगी और उसके 11 वर्षीय पुत्र की बोलेरो पिकअप की चपेट में आकर मौत हो गई। गुस्साए परिजन ने रोष व्यक्त किया। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी राजेंद्र गुप्ता कांवड़ लेने के लिए स्कूटी पर सवार होकर ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) आए थे। उनके साथ उनका 11 वर्षीय पुत्र दीपांशु तथा भांजा विष्णु गुप्ता भी था। राजेंद्र गंगा का पावन जल लेकर वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की तड़के वह झिलमिल ढाबे के पास रुके। इसी बीच पीछे से आई एक बोलेरो पिकअप ने दीपांशु को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी गाड़ी चालक गाड़ी समेत फरार हो गया।
परिजन भी मौके पर पहुंचे
इस हादसे की सूचना जैसे ही मृतक दीपांशु के अन्य परिजन को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और हंगमा किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इकलौता पुत्र का दीपांशु
बताया गया कि दिल्ली निवासी राजेंद्र गुप्ता की तीन बच्चे हैं। जिसमें से दीपांशु सबसे छोटा था जबकि दो पुत्री हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांवड़ मार्ग से हटकर नए बाईपास पर पहुंच गए थे कांवड़िए
बताया गया कि दिल्ली निवासी राजेंद्र गुप्ता, उनकी पुत्र व भांजा ब्रजघाट से जल लेकर दिल्ली के लिए चले थे। बक्सर के नीचे पहुंचे पर वह कांवड़ मार्ग से हटकर नए हाईवे पर पहुंच गए। जहां वाहनों का आवागमन हो रहा था, जबकि कांवड़ मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर रखा था।