Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwarः कोतवाली पुलिस ने करीब नौ माह पूर्व ब्रजघाट से बच्चा चोरी कर ले जाने के आरोप में 15 हजार रुपये के इनामी वांछित को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस पिछले काफी समय से तलाश कर रही थी।
स्याना चौपला से आरोपी को पुलिस ने दबोचा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि जिला अमरोहा के थाना आदमपुर के गांव करनपुर खादर में रहने वाले लवकुश के खिलाफ ब्रजघाट से नौ माह पूर्व बच्चा चोरी किए जाने का आरोप लगा था। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और उसके साथियों को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया गया। लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। जिसको पुलिस निरंतर तलाश कर रही थी। आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। गत दिनों उच्च अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इनाम घोषित के बाद सोमवार की रात को पुलिस ने आरोपी को नगर के स्याना चौपले से एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
मूल रूप से मुरादाबाद के थाना छज्लैट के गांव सदुपुरा में रहने वाली राखी पिछले काफी समय से अपने परिवार केसाथ ब्रजघाट में रह रही है। 14 अगस्त की रात को उसके 18 माह के पुत्र राजकुमार को अज्ञात लोग सोते हुए उठाकर ले गए। मामले की जानकारी पीड़िता को अगले दिन सुबह को हो सकी। इसके बाद पीड़िता ने बच्चे को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार दिन बाद आरोपियों को पकड़ कर बच्चे को सकुशल बरामद किया था। जबकि लवकुश फरार हो गया था।