Hapur News Khabarwala24 News Hapur : खनन विभाग द्वारा अवैध खनन करने वालों पर की गई बड़ी कार्रवाई, माह जून 2023 तक सघन अभियान चलाकर 19 वाहनों को कराया गया सीज खनन विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जून माह में 19 वाहनों को सीज कर 4.62 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
जनपद की तीनों तहसीलों में चल रहे अवैध खनन की जून माह में जांच की गई। जांच में मिट्टी, बालू व गिट्टी ले जाते हुये अलग-अलग क्षेत्रों से डम्फरों को पकड़कर उससे खनन के पेपर मांगे गए। जिस पर उसके द्वारा खनन का कोई पेपर नही दिखाया गया, पेपर ना दिखाने पर खनन अधिकारी द्वारा पकडें गए ़डंपरों को सम्बन्धित थानों में सीज कराया गया।
जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा नें बताया कि खनन विभाग द्वारा माह जून, तक सघन अभियान चलाकर जनपद की समस्त तहसीलों से 19 डंपरों को मिट्टी, गिट्टी व बालू का अवैध खनन करने पर संबंधित थानों में सीज करा दिया गया। जिनसे 4लाख 62 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।